साइबर सिटी में धारा 144 का उल्लंघन, हर तरफ दिखी भीड़
जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चलते सरकार ने यह एहतियाती कदम उठाया है। जिससे सड़क से...
जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चलते सरकार ने यह एहतियाती कदम उठाया है। जिससे सड़क से लेकर बाजार तक लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके बावजूद सोमवार को सदर बाजार, लघु सचिवालय, खांडसा मंडी, सेक्टर-22 मार्केट और पालम विहार के व्यापार केंद्र पर भीड़ दिखाई दी। पहले दिन पुलिस की तरफ से नियमों का पालन नहीं दिखाई।
स्थान:सदर बाजार
जिले में कोरोना संक्रमण का तीव्र प्रसार हो रहा है, परंतु जिलाधीस के आदेश के बावजूद सदर बाजार व अन्य जगहों में भीड़ पर काबू नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कोरोना पर नियंत्रण बेहद कठिन हो सकता है। लोग प्रशासनिक आदेश को मानने के लिए तैयार ही नहीं है। सुबह के समय बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। जबकि बाजार में धारा 144 लागू कर शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले, बिना मास्क के निकलने वाले लोगों के अलावा दुकानों व छोटे वाहनों पर कड़ी निगरानी था। लेकिन पहले दिन भी असर नहीं दिखाई दिया।
स्थान: लघु सचिवालय
जिले में धारा 144लागू होने के बाद लघु सचिवालय पर भी जमा रही है। यहां पर जिले के आला अधिकारी बैठते हैं,इसके बाद नियमों को पालन नहीं करा पाए। बढ़ती भीड़ और सैनिटेशन की स्थिति बदतर होने की वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तय किए गए सोशल डिस्टेंसिंग और समय-समय पर हाथ धोते रहने जैसी मापदंड बेअसर हो चुके हैं। जबकि अधिकारी अपने दफ़्तर में पालन नहीं करा पाए तो शहर में कोई रोकने वाला नहीं है।कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
स्थान: खांडसा मंडी में रही भीड़
सोमवार को खांडसा मंडी में सब्जी खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने जरूरत से ज्यादा सब्जी खरीदी। सुबह से छोटे सब्जी कारोबारियों के साथ फुटकर खब्जी लेने वालों की भीड़ मंडी में जमा हो गई। सब्जी के ट्रकों की वजह से मंडी में जाम की स्थिति भी बन रही थी। सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों की भी भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार को भारी संख्या में लोग पहुंचे और ज्यादा सब्जी खरीद रहे थे। लागू धारा 144 का मंडी में किसी को पता नहीं है।
स्थान: सेक्टर-22 मार्केट
सेक्टर-22 मार्केट के बाहर सुबह होते ही लोगों को लाइन लगने लगी। इस दौरान लोग एक दूसरे के काफी नजदीक खड़े थे। हालांकि सभी मास्क लगाए थे। मार्केट का हाल काफी खराब था। यहां पर लोगों की काफी भीड़ थी। जबकि लोगों को पता ही नहीं था कि धारा 144 लागू कर दिया गया है। दुकानदारों द्वारा दुकान पर आए ग्राहकों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। इसके चलते यहां पर अधिकतर लोग मास्क लगाकर जाते दिखाई दिए। चौराहा जाने वाले मार्ग पर दोपहर में काफी भीड़ रही। इसके चलते जाम जैसी स्थिति बनी रही। अधिकतर लोगों ने कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया।
स्थान: व्यापार केंद्र
पिछले दिनों से जिस तरह से कस्बे के पालम विहार के व्यापार केंद्र में भीड़ देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि कोरोना का डर लोगों के दिलों में रही रह गया है। मार्केट में अधिकतर लोग बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं। दुकानदारों ने सामान का स्टाक लगाना शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधीश ने सोमवार की सुबह से 144 धारा लागू किया। जिससे दुकानों पर चार अधिक भीड़ जुटे। अधिकतर भीड किरयाना की दुकानों पर देखने को मिल रही है। न तो दुकानदार को डर और न ही माने। वह मार्केट में पांच से दस लोगों तक एक साथ दुकान पर खरीदारी करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।