विनेश फोगाट का गुरुग्राम के लोगों ने फूल-मालाओं के साथ किया स्वागत
हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट की देश वापसी पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका फूल-मालाओं और नोटों के हार पहनाकर स्वागत किया गया। गुरुग्राम के लोगों ने द्वारका एक्सप्रेस वे पर भी उनका स्वागत किया। इस दौरान कई...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट की देश वापसी शनिवार को हो गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका लोगों को फूल-मालाओं और नोटों के हार पहनाकर स्वागत किया। विनेश अपने काफीले के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से द्वारका एक्सप्रेस वे होते हुए अपने गांव की ओर निकली थी। द्वारका एक्सप्रेस वे पर पहुंचने पर गुरुग्राम के लोगों ने भी विनेश का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ सांसद दीपेंद्र हुडा भी साथ रहे। जैसे ही विनेश का काफिला द्वारका एक्सप्रेस- वे होते हुए जब गुरुग्राम पहुंचा तो द्वारका एक्सप्रेस वे पर उनके स्वागत के लिए बादशाहपुर के दिवंगत विधायक राकेश दौलताबाद की माता रोशनी देवी भी विनेश को आर्शीवाद देने के लिए वहां पहुंची। रोशनी देवी ने विनेश को हरियाणा और पूरे देश का गौरव बताते हुए उनकी हौसला अफजाई की और उनके कभी नहीं हार मानने वाले जज्बे की सराहना की। रोशनी देवी ने कहा कि विनेश का जूनन सैंकड़ों किलो सोने की आगे शून्य है। इसके अलावा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने भी विनेश का स्वागत किया। इस मौके पर किसान नेता संतोष सिंह, कर्मचारी यूनियन नेता अनिल पंवार समेत सैंकड़ों लोग विनेश का स्वागत करने और आर्शीवाद देने के लिए पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।