Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवVegetable shopkeeper 39 s family beaten for not providing recovery for weeks

हफ्ता वसूली न देने पर सब्जी दुकानदार के परिवार को पीटा

सोहना। हमारे संवाददाता। भोंडसी में सब्जी दुकानदार के हफ्ता वसूली न देने पर कार सवार बदमाशों ने मारपीट की तथा पुलिस के सूचना देने पर दोबारा से हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 18 Feb 2021 03:01 AM
share Share

सोहना। भोंडसी में सब्जी दुकानदार के हफ्ता वसूली न देने पर कार सवार बदमाशों ने मारपीट की तथा पुलिस के सूचना देने पर दोबारा से हमला कर पीड़ित की मां, पत्नी और भाई पर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ भोंडसी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

भोंडसी में बीएसएफ कैंप के सामने गुरुग्राम मार्ग पर सब्जी दुकान लगाने वाले सुभाष चंद पुत्र हरकेश शर्मा निवासी मोहन नगर भोंडसी से कार सवार तीन बदमाशों ने 100 रुपये की हफ्ता वसूली मांगी। सब्जी दुकानदार सुभाष चंद ने पुलिस को बताया कि 13 फरवरी की शाम को वह सब्जी मंडी की खाली जगह पर दुकान लगाकर खड़ा था। उसी समय एक कार उसके पास आकर रुकी। जिसमें से तीन बदमाश नीचे उतरकर उसके पास आए। दो बदमाशों ने उसे 100 रुपये हफ्ता वसूली मांगी। उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट की। दुकानदार ने पुलिस और अपने परिजनों को फोन से सूचना दी। सूचना मिलने पर पीड़ित सुभाष की 63 वर्षीय मां, 32 वर्षीय पत्नी और 36 वर्षीय भाई सुशील घटना स्थल पर आए गए। कुछ समय के बाद 15-16 बदमाश दोबारा से इक्कठा होकर आए। जिन्होंने सब्जी दुकानदार समेत उसकी मां, पत्नी और भाई को लाठी, डंडों से पीटा। पीड़ित ने पत्नी पर धारदार हथियार से, मां व भाई पर डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया इस झगड़े में उसकी मां का हाथ टूट गया। पत्नी को सिर में गंभीर चोटें लगी हैं। हमलावरों पर अवैध हथियार झगड़े के दौरान होना बताया है। सुभाष ने बताया कि इस मारपीट में उसके पास रखे 3000 हजार रुपये तथा पत्नी के कानों के कुंडल गायब हो गए।

पीड़ित सब्जी दुकानदार की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर

लिया है। आरोपियों की पहचान करने के बाद जल्द से जल्द गिरफ्तार किया

जाएगा।

-जगबीर, एसएचओ, भोंडसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें