सोहना में छह हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण
पशु पालन विभाग ने सोहना सब डिवीजन के 62 गांवों में 30 हजार 200 पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू के टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। विभाग द्वारा अब तक 6 हजार...
पशु पालन विभाग ने सोहना सब डिवीजन के 62 गांवों में 30 हजार 200 पशुओं को मुंहखुरव गलघोटू के टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। विभाग द्वारा अब तक 6 हजार 831 पशुओं को टीकाकरण कर चुका है। पशुओं में फैलने वाली गलघोटू व मुंहखुर महामारी से सुरक्षित बचाव के लिए वर्ष में दो बार टीकाकरण अभियान चलाता है। अभियान के दौरान साल के फरवरी-मार्च व अक्तूबर-नवंबर माह में टीकाकरण करता है। जिससे पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू जैसी जान लेवा बीमारी से बचाया जा सके। शीतकालीन मौसम में पशुपालन विभाग ने अपने सब डिवीजन के अधीन आने वाले 62 गांवों में 30 हजार 200 पशुओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। विभाग सब डिवीजन में स्थित पांच अस्पतलों में टीकारण शुरू कर दिया है। अब तक 6 हजार 831 पशुओं को टीका लगाया जा चुका है। सब डिवीजन के अंदर सोहना में स्थित विभाग के सब डिवीजन कार्यालय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 26 गांव आते हैं। दूसरे नंबर पर बादशाहपुर टैठड़ में 17, भोंडसी में 14 व अभयपुर में मात्र पांच गांव आते हैं।
टीकाकरण के साथ पशुओं की जनगणना
पशुपालन विभाग पहली बार टीकाकरण करने के दौरान सबडिविजन क्षेत्र में पशुओं की जनगणना करेगा। जिसके लिए विभाग की टीम टीकाकरण के दौरान के पशुओं के कान पर बिल्ला लगा रही है। जिससे सबडिविजन में पाल रहे पशुओं की गिनती होने के साथ-साथ उनका बीमा कराने में आसानी होगी।
सामान्य वर्ग वाले पशु मालिक को मात्र एक सौ रुपये देने होंगे। इससे उसके पशु का बीमा के साथ-साथ गिनती भी हो जाएगी। यह बीमा अनुसूचित जाति व जनजाति के पशु का फ्री में किया जाएगा।
-डॉ. इकबाल-पशुपालन विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।