सीडीएस और एनडीए की प्रवेश परीक्षा 36 केंद्रों पर हुई
गुरुग्राम में रविवार को यूपीएससी की सीडीएस और एनडीए की प्रवेश परीक्षा 36 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में कुल 10298 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षाएं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुईं।...
गुरुग्राम। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) और रक्षा अकादमी-नौसेना अकादमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले के 36 केंद्रों पर हुई। सीडीएस के लिए सात केंद्र और एनडीए के 29 परीक्षा केंद्रों पर 10298 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्रों पर आधा घंटे पहले ही पहुंचे अभ्यार्थियों को चेक करने के बाद अंदर जाने दिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों परीक्षाएं शांति पूर्ण ढंग से हुई। सभी केंद्रों पर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा है। जिले के सरकारी से लेकर निजी स्कूलों में दोनों परीक्षाएं आयोजित की गई। सीडीएस की परीक्षा दो पालियों में हुई।पहली पाली सुबह नौ बजे से 11 बजे तक थी। कड़ी निगरानी में पहली पाली की परीक्षा संपन्न हुई। दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने कहाकि सीडीएस के अंग्रेजी और जनरल नॉलेज के पेपर हुए। एनडीए के तीन पेपर हुए। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को जांच होने के बाद ही स्कूलों में प्रवेश दिया गया। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को सुरक्षा कर्मियों की ओर से प्रवेश नहीं दिया गया। जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से हुई। सीडीएस की परीक्षा में कुल 2678 अभ्यार्थियों के आने से थे। लेकिन पहले पेपर में 1514 परीक्षार्थी शामिल हुए और दूसरे में 1507 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि एनडीए की परीक्षा के लिए जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिनमें कुल 9620 में से 7277 परीक्षार्थी परीक्षा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर निर्देश दिए गए थे कि निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाए। किसी को कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या पुस्तक, पर्ची आदि लेकर केंद्र पर जाने पर प्रतिबंध थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।