रीअपीयर के फार्म भरने का 22 तक मौका
गुरुग्राम। कार्रीअपीयर के फार्म भरने का 22 तक मौकारीअपीयर के फार्म भरने का 22 तक...
गुरुग्राम। प्रथम, तृत्य, पांचवें और छठे सेमेस्टर के छात्र रीअपीयर के फार्म घर बैठे 22 जनवरी तक ऑनलाइन भरकर जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में कॉलेज प्रबंधनों की ओर से छात्रों को मैसेज कर जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार छात्रों को फार्म भरने के लिए कॉलेज आने की जरूरत नहीं है। http://student.mdu.ac.in पर छात्र घर बैठे रीअपीयर का फार्म जमा करवा सकते हैँ।
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र अंतिल ने बताया कि एमडीयू ने रीअपीयर के फार्म भरने के लिए लिंक जारी कर दिया है। पहले, तीसरे, पांचवे और छठे सेमेस्टर के छात्र रीअपीयर के फार्म ऑनलाइन ही जमा करवा सकते हैँ। उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने छात्रों को बिना लेट फीस 22 जनवरी तक फार्म भरकर जमा करवाने का मौका दिया है। इसके बाद 29 जनवरी तक छात्र 500 रुपये लेट फीस और पांच फरवरी तक एक हजार रुपये लेट फीस के साथ ही छात्रों के फार्म स्वीकार किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।