Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवUnion Minister of State will unveil the statue of Amar Shaheed

अमर शहीद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री

फर्रुखनगर। हमारे संवाददाता। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 20 मार्च को खंड के गांव शेखुपुर माजरी में अमर शहीद जसवंत सिंह की मूर्ति अनावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 9 March 2021 11:30 PM
share Share

फर्रुखनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 20 मार्च को खंड के गांव शेखुपुर माजरी में अमर शहीद जसवंत सिंह की मूर्ति अनावरण करेंगे। इस दौरान वह क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव राव, नपा पार्षद नरेश राव, पूर्व सरपंच प्रदीप माजरी, पूर्व पार्षद नीरु शर्मा, देशराज प्रधान खैंटावास, विजय पंडित पातली, गोरधन प्रधान माजरी बताया कि शहीद की मूर्ति का अनावरण सुबह दस बजे किया जाएगा। इसके बाद लोगों की शिकायतें भी सुनेंगे। इस मौके पर क्षेत्रवासी फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने, फर्रुखनगर-पटौदी के बीच गुरुगमन बस सेवा चलाने, फर्रुखनगर खंड के 10 गांवों को गुरुग्राम ब्लॉक में शामिल करने का विरोध करने आदि समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को ज्ञापन देंगे। अमर शहीद जसवंत सिंह के भाई ब्रह्म यादव ने बताया कि जसवंत सिंह 19 फरवरी 2003 में सीआरपीएफ में कार्यरत हुए थे। उनकी यूनिट 183 सीआरपीएफ बटालियन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात थी। 26 अगस्त 2017 को अचानक उनकी यूनिट पर फिदायीन हमला हो गया। वह अपनी यूनिट की क्यूक रिजेक्शन टीम के सदस्य थे। इस टीम ने फिदायीन हमले को निष्कर्य करने के लिए ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में सभी फिदायीन हमलावर मारे गए। इस दौरान जसवंत सिंह ने दुशमनों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस वीरता पूर्ण कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मनित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें