झगड़े के बीच पहुंचे पुलिसकर्मियों की फाड़ी वर्दी
रेवाड़ी। सास-बहू के झगड़े के बीच पहुंचे पुलिकर्मियों पर ही हमला बोल दिया गया।...
रेवाड़ी। सास-बहू के झगड़े के बीच पहुंचे पुलिकर्मियों पर ही हमला बोल दिया गया। पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ते हुए उनके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा पुलिस की पीसीआर के शीशे तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिये गए। पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाही करते हुए दो महिलाओं सहित 5 हमलवारों पटौदी निवासी संतरा, योगेश, रमेश, गढ़ी हरसरू गुरुग्राम निवासी सतीश व हंसनगर रेवाड़ी निवासी निशा को गिरफ्तार कर लिया।
जांच अधिकाररी ने बताया कि माडल टाउन थाना के अंतर्गत सेक्टर-3 चौकी पुलिस को फोन द्वारा सूचना मिली थी कि हंस नगर में सास-बहू का झगड़ा हो रहा है। सास गुड्डो द्वारा किये गए फोन पर सिपाही ललित कुमार व होमगार्ड गिरीवर झगड़े का निपटारा करने के लिए वहां पहुंची थी। जहां सास गुड्डो व बहू निशा के बीच झगड़ा हो रहा था। कुछ समय बाद निशा के पीहरवाले भी वहां पहुंच गए। सिपाही ललित कुमार दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास रहे थे। इसी दौरान निशा के पीहर से पहुंची संतरा देवी ने उसकी गिरेबान पकड़ते हुए वर्दी फाड़ डाली। जब उसने उसकी अभद्रता का वीडियो बनाना चाहा तो सन्तरा देवी के साथ उसका बेटा योगेश, भाई सतीश के अलावा अक्षय, रोहित व अमन ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सिपाही ललित ने इसकी सूचना थाना माडल टाऊन की पीसीआर-10 को दी। जिसके बाद प्रधान सिपाही अजीत व सिपाही रमेश मौके पर पहुंचे तो संतरा देवी व उसके बेटे योगेश ने पीसीआर के शीशे तोड़ दिए तथा सिपाही रमेश को चोटे मारी। तत्पश्चात पुलिस ने तुरंत कार्रवाही करते हुए संतरा, योगेश, रमेश, निशा, सतीश को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।