दो दुकानदारों को पीटकर 1.15 लाख रुपये लूटे
भोंडसी में उधार सामान न देने पर ग्रामीणों ने दो दुकानदारों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित दुकानदार ने आरोपियों पर एक लाख 15 हजार रुपये लूटकर ले...
भोंडसी में सामान उधार न देने पर ग्रामीणों ने दो दुकानदारों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित दुकानदार ने आरोपियों पर एक लाख 15 हजार रुपये लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर दो नामजद समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भोंडसी निवासी गगन पुत्र नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि रविवार को गांव के ही निवासी मुकेश पुत्र मनवीर व उसका भतीजा मुकुल पुत्र मनोज उसकी दुकान पर आए थे। जिनके साथ 5-6 युवक भी थे। मुकेश ने शराब पी रखी थी और वह उससे उधार का सामान मांगने लगा। उसने मुकेश को सामान उधार देने से मना कर दिया। इसी बात पर गुस्सा होकर मुकेश ने उसके सिर पर शराब की बोतल मारी। उसके बाद उसने उसके ऊपर दूसरा वार किया तो हाथ की अंगुलियों पर लगी। मुकेश के भतीजे मुकुल ने अपने उसके सिर में डंडा मार दिया। दो तीन लोग पड़ोसी दुकानदार विनोद पुत्र महेंद्र की दुकान में चले गए। जिन्होंने विनोद की दुकान में गल्ले में रखी 35,000 हजार रुपये की नगदी निकाल ली। आरोपियों ने दोनों ही दुकानों में हंगामा मचाया तथा लूटपाट की। इस दौरान आरोपी उनके यहां से एक लाख 15 हजार रुपये लूटकर गए। घायल दुकानदारों को सोहना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। भोंडसी थाना पुलिस ने किराना दुकानदार गगन की शिकायत पर नामजद समेत करीब आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में आरोपियों पर दुकानदार द्वारा लगाया गया नगदी लूटने का आरोप झूठा मिला है। पुलिस असल सच्चाई की जांच कर रही है। उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।