दो सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल
सोहना में दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पहले हादसे में आकाश की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरे हादसे में ओमप्रकाश को भी गंभीर चोटें आईं।...
सोहना, संवाददाता। भोंडसी और सोहना थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसे में एक युवक की मौत और दो घायल हो गए। घायल युवकों को अलग-अलग अस्पतानों में दाखिल कराया गया। जबकि मृतक युवक के शव को सोहना शहर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। खेड़ला निवासी पवन ने शहर सोहना थाना को दी शिकायत में कहा है कि उसका दोस्ता गांव का ही निवासी आकाश एक ही एजेंसी में काम करते है। मंगलवार की रात करीब साढ़ दस बजे दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव खेड़ला जा रहे थे। वे जब जीएलएस सोसाइटी के पास पहुंचे थे। कोहरा अधिक होने के कारण बाइक धीरे से चल रही थी। उसी समय पीछे से अज्ञात वाहन आया और उसके चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक समेत सड़क किनारे टूटा पड़ा पेड़ के बीच जा गिरे। जिससे उन्हें काफी चोटे लगी। आसपास से दौड़कर आए लोगों ने उन्हें सोहना नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से उन्हें गुरुग्राम सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। आकाश को उसके परिजन रोहतक की पीजीआई अस्पताल में दाखिल कराया। जहां गुरुवार को आकाश की उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीं दूसरा हादसा भोंडसी थाना क्षेत्र में हुआ। भोंडसी के मारुति कुंज मोड़ के समीप लगा पेट्रोल पंप के पास सामने जा रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार बिहार मूल निवासी ओमप्रकाश को काफी चोटें लगी। पीड़ित ओमप्रकाश ने भोंडसी थाना पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से बिहार का जिला मधुबनी के गांव कुआड़ चपराडी जायनगर का निवासी है। हाल ही में वह चक्करपुर में रहता है। उसे राहगीरों ने उठाकर बादशाहपुर के एकता अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से उसे उसकी पत्नी व बेटा निकलवा पार्क अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।