Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTwo liquor sold under lockdown 63 bottles and thousands of cash recovered

लॉकडाउन में अवैध शराब बेचते दो काबू, 63 बोतल व हजारों की नगदी बरामद

रेवाड़ी। सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने लॉकडाऊन के दौरान अवैध शराब बेचने के मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 8 May 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on

रेवाड़ी। सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने लॉकडाऊन के दौरान अवैध शराब बेचने के मामले में अलग-अगल स्थानों से दो लोगों को काबू किया है तथा उनसे 63 बोतल, 3 पव्वे अवैध शराब व हजारों रुपए भी बरामद किये हैें।

जानकारी के अनुसार सीआईए रेवाड़ी पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली की नेहरूगढ़-नाहड़ रोड पर स्थित एक शराब के ठेका के साईड़ शराब बेची जा रही है। पुलिस ने टीम तैयार कर वहां पर रेड मारी तो वहां से हनुमानगढ़ के सोती बड़ी निवासी रमेश कुमार को काबू किया। उससे पुलिसने 45 बोतल शराब व शराब बेच कर एकत्रित की गई 2220 रुपये की नगदी भी बरामद की। उसके खिलाफ थाना कोसली में आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबधंन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इधर, सीआईए रेवाड़ी पुलिस को एक अन्य सूचना मिली थी कि पंकज निवासी विजय नगर थैलों में अवैध शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस वहां पहुंची तो थैला वहीं छोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे काबू करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने उससे 18 बोतल व 3 पव्वे बरामद किये। उसके खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबधंन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें