Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTwo Injured in Separate Road Accidents in Sohna Haryana

सड़क हादसों में वृद्धा समेत दो लोग घायल

सोहना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक वृद्ध महिला समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को पहले पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया। उनकी हालत अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 4 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में वृद्धा समेत दो लोग घायल

सोहना, संवाददाता। भोंडसी और सदर थाना सोहना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्ध महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घायलो को पहले पास के अस्पताल में तथा बाद में रेफर होने पर अन्य अस्पतालो में दाखिल कराया। जहा पर दोनों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिला नूंह शहर निवासी देवेन्द्र ने भोंडसी थाना पुलिस को बताया कि बुधवार की रात आठ बजे वह गुरुग्राम की तरफ से सोहना आ रहा था। एलिवेटेड मार्ग के घामडौज फ्लाईओवर पर पीछे से तेज गति में आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत गिरकर घायल हो गया। वहीं, सदर थाना के गांव दौला की निवासी वृद्ध महिला ओमवती को सड़क पार करते समय टेंपो चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें