Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTwo Arrested for Rape of 14-Year-Old Girl in Gurugram

14 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अंशु और अविनाश के रूप में हुई है, जो 19 और 20 वर्ष के हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 15 Jan 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अंशु उर्फ सोहिल निवासी फिरोजाबाद (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी शिवजी पार्क, गुरुग्राम व अविनाश निवासी फरीदाबाद हाल निवासी गांधी नगर, गुरुग्राम के रूप में हुई है । दोनों आरोपियों को उम्र लगभग 19/20 वर्ष है। शिवाजी नगर थाना पुलिस में 13 जनवरी को एक शिकायत मिली थी कि 12/13 जनवरी की रात को 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ गेस्ट हाउस में ले जाकर दुष्कर्म करने के संबंध में प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत पर थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया था। अभियोग अंकित किया गया। थाना शिवाजी नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें