Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTruck Collision on Delhi-Jaipur Highway Kills One Injures Six in Gurugram

ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार कंपनी कर्मी की मौत

दिल्ली जयपुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार एक कंपनी कर्मी की मौत हो गई और छह घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 21 Aug 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली जयपुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार कंपनी कर्मी की मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार सहित छह घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पटौदी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के भिवाड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राहुल ने कहा कि वह मंगलवार को अपने दोस्त सूरज, पंकज, शुभम, नीरज, सचिन व दीपराज के साथ ऑटो से गुरुग्राम घूमने के लिए गए थे। ऑटो को राहुल चला रहा था। देर रात दो बजे जब वे भिवाड़ी वापस जा रहे थे तो पचगांव चौक से आगे जयपुर की तरफ पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में सवार चालक सहित सभी घायल हो गए। लोगों ने ऑटो सवार सभी को घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां यूपी के गोंडा निवासी सूरज की मौत हो गई। सूरज यहां भिवाड़ी में किराए से रहता था और एक कंपनी में काम करता था। वहीं हादसे को अंजाम देकर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार हुए चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें