परेशानी: शीतला माता मंदिर रोड बंद

गुरुग्राम | कार्यालय संवाददाता अतुल कटारिया चौक पर अंडरपास निर्माण के चलते शीतला माता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 27 Jan 2021 11:00 PM
share Share

गुरुग्राम | कार्यालय संवाददाता

अतुल कटारिया चौक पर अंडरपास निर्माण के चलते शीतला माता मंदिर को जाने वाली सड़क बंद कर दी गई है। केवल दोपहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए ही अभी रास्ता छोड़ा गया है। गाड़ी चालकों को इस सड़क पर जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिसके लिए वह चार से पांच किलोमीटर अतिरिक्त सफर कर रहे हैं। यह सड़क करीब एक महीने तक बंद रहेगी।

एनएच-8, ओल्ड दिल्ली रोड, कापसहेड़ा बॉर्डर व महावीर चौक की ओर से आने वाले वाहनों को अतुल कटारिया चौक से शीतला माता मंदिर रोड पर जाने नहीं दिया जा रहा है। इस मार्ग पर जाने के लिए सेक्टर-12 और सेक्टर-13 रोड को वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं सेक्टर-5, पालम विहार, शीतला कॉलोनी की ओर से आने वाले वाहन भी इन्हीं दो वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर अतुल कटारिया चौक पर पहुंच सकते हैं। रास्ता बंद होने की जानकारी वाहन चालकों को देने के लिए लोक निर्माण विभाग ने चौक पर सांकेतिक बोर्ड भी लगा दिए हैं। शीतला माता रोड पर अंडरपास के लिए गहरी खुदाई का काम किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 28 फरवरी तक मार्ग बंद रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें