Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTragic Woman engineer died after being shot

दुखद : गोली लगने से घायल महिला इंजीनियर ने दम तोड़ा

गुरुग्राम। एक्सटेंशन रोड पर मंगलवार देर रात को गोली लगने से घायल महिला इंजीनियर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 6 Nov 2020 03:00 AM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। एक्सटेंशन रोड पर मंगलवार देर रात को गोली लगने से घायल महिला इंजीनियर पूजा शर्मा ने 39 घंटे तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद गुरुवार दोपहर तीन बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने गुरुवार शाम को हत्या के प्रयास की धारा हटा कर हत्या की धारा जोड़ दी। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक हत्यारोपियों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्कैच बनवाएगी पुलिस : पुलिस को घटनास्थल के आसपास आधा दर्जन कैमरे की फुटेज मिली। कैमरों की फुटेज में पुलिस को कुछ खास नहीं मिला। कैमरों में सिर्फ वाहन आते जाते दिख रहे है और अंधेरा भी काफी है। ऐसे में पुलिस अब महिला इंजीनियर के दोस्त सागर की मदद से स्कैच भी बनवाएगी। डीसीपी साउथ धीरज कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में रंजिश की बात सामने नहीं है। पुलिस टीम ने महिला के परिजन और जहां पर वह काम करती थी। वहां पर जाकर भी पूछताछ की। लेकिन रंजिश की बात सामने नहीं आई और किसी से झगड़े की भी बात सामने नहीं आई। ऐसे में पुलिस अब मामले को लूट के एंगल से ही जांच कर रही है। जांच के लिए थाना पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा की तीन टीमें जांच में जुटी हुई है। तीनों टीमें तकनीकि मदद और ह्यूमन एंगल से भी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें