Tragic Road Accidents in Sohna Young Man Dies Two Injured सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTragic Road Accidents in Sohna Young Man Dies Two Injured

सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल

सोहना में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई और एक बुजुर्ग महिला तथा एक युवक घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और जांच शुरू कर दी है। घायल व्यक्तियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 31 March 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल

सोहना। क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई और बुजुर्ग महिला और युवक घायल हो गए। सोहना सदर और शहर थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं। सभी मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खंड के गांव हाजिपुर निवासी दीपक ने सदर थाना पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे वह मजूदरी के लिए पडोस के गांव जैंदापुर जा रहा था। जब वह पलवल-सोहना राष्ट्रीय मार्ग पर पहुंचा तो सड़क पर उसके ताऊ का लड़क विनोद उर्फ बिन्नी पड़ा हुआ था। उसकी बाइक उसके पास ही पड़ी थी। उसने परिजनों को फोन करके मौके पर बुलाया। परिजनों ने विनोद को सोहना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। शहर के बालूदा मार्ग पर साइकिल चालक युवक अज्ञात चालक ने अपनी बाइक से टक्कर मारते हुए घायल कर दिया। यह हादसा शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे हुआ। हादसे में घायल हितेश को परिजनों ने पहले सोहना के नागरिक अस्पताल में और बाद में गुरुग्राम के अस्पताल में दाखिल कराया। दूसरी घटना बस स्टैंड के पास घटित हुईं। जहां पर खंड का गांव मंडावर निवासी 67 वर्षीय बर्फी के पैर हाइड्रा से कूचल गया। घायल बुजुर्ग महिला को नागरिक अस्पताल में दााखिल कराया। जहां से डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को गुरुग्राम के सेक्टर-10 को रेफर कर दिया। सेक्टर-10 में उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला के क्षतिग्रस्त पैर के पंजे को काट देना पड़ा। शहर थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर अलग-अलग मामलें दर्ज कर लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।