सोहना एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर हादसे में दो छात्रों की जान गई
सोहना में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने से दुर्घटना हो गई। दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर करीब 40 मिनट तक जाम लगा रहा।...
सोहना। सोहना एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह नौ बजे तेज रफ्तार कार का टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। सोहना की तरफ से बाइक पर आ रहा युवक भी कार में पीछे से टकरा गया। वह उछल कर पीछे आ रही तीसरी कार के बोनट पर जा गिरा। कार में सवार निजी यूनिवर्सिटी के बीए प्रथम वर्ष के दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक छात्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर करीब 40 मिनट तक जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद एक्सप्रेसवे से कारों को क्रेन की मदद से हटवाया गया और घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर तीनों का इलाज चल रहा है। भोंडसी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार मूलरूप से दिल्ली के घिटोरनी निवासी दक्ष और ध्रुव रोजाना की तरह सोमवार सुबह सोहना स्थित निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आ रहे थे। दक्ष ने अपने एक और दोस्त अक्षत निवासी नाथूपुर को भी राजीव चौक गुरुग्राम से अपनी अल्ट्रोज कार में बैठा लिया। कार को अक्षत चला रहा था। गुरुग्राम से गुजरते समय सोहना एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर बने घामडौज टोल पार करने के बाद कार की गति 120 से ज्यादा थी। अचानक कार का टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया। इससे अलिपुर के पास कार डिवाइडर को तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गई और दूसरी तरफ चली गई। इसके बाद सामने से आ रही होंडा सिटी कार से टकरा गई। हादसे में अल्ट्रोज कार में सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र घायल हो गया। इसी दौरान होंडा सिटी कार के पीछे आ रहा बाइक सवार भी कार से टकरा गया और कई फीट ऊपर उछलने के बाद पीछे से आ रही किया कार के बोनट पर जा गिरा। उधर, हादसे में होंडा सिटी में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बाइक सवार के हाथ और पैर की हड्डी टूट गई।
बाइक सवार के हाथ और पैर की हड्डी टूटी
हादसे में छात्र दक्ष और अक्षत की मौत हो गई। ध्रुव का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाइक सवार ईश्वार निवासी पलवल के हाथ और पैर की हड्डी टूट गई है और वह भी अस्पताल में भर्ती है। वहीं, होंडा सिटी कार का मालिक मोहित इस हादसे में बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। दिल्ली घिटोरनी निवासी कुनाल ने बताया कि ध्रुव, अक्षत और दक्ष तीनों ही युवक स्कूल के समय से ही पक्के दोस्त थे। इसलिए तीनों दोस्तों ने एक ही यूनिवर्सिटी में इसी वर्ष बीए प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था।
हादसे के बाद जाम लगा
सोहना एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर 40 मिनट तक जाम भी लग गया। भोंडसी थाना पुलिस सोहना ने एलिवेटेड मार्ग की शुरुआत में तथा गुरुग्राम से आते समय टोल प्लाजा से शुरु होने वाला एलिवेटेड मार्ग पर वाहनों को भी रोका। इसके बाद क्षतिग्रस्त कार और बाइक हाइड्रा मशीन की मदद से एक तरफ हटाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।