Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTragic Accident on Gurugram-Sohna Highway Biker Dies After Hitting Divider

बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे 27 वर्षीय युवक फूरकान की मृत्यु हो गई। यह घटना सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि हुई। बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 19 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि गुरुग्राम की तरफ से बाइक पर नूंह निवासी 27 वर्षीय फूरकान आ रहा था। गांव धुनेला के पास संतुलन बिगड़ने से एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक सवार फुरकान को सिर, हाथ, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी, जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। भोंडसी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चन्द्रभान ने बताया कि मृतक फुरकान की बाइक खुद के संतुलन बिगड़ जाने से डिवाइडर से टकराने से यह हादस घटित हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें