Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTragic Accident in Gurugram Youth Killed by Haryana Roadways Bus Driver

रोडवेज बस ने युवक को कुचला मौत,मामला दर्ज

गुरुग्राम के सेक्टर-12 चौक पर एक युवक को हरियाणा रोडवेज की बस ने कुचल दिया। चालक मौके से फरार हो गया। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 5 Feb 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस ने युवक को कुचला मौत,मामला दर्ज

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बस स्टैंड के पास सेक्टर-12 चौक पर पैदल जा रहे युवक को हरियाणा रोडवेज के बस चालक ने कुचल दिया। हादसे के बाद बस को छोड़कर रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर एकत्रित भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। युवक को गंभीर हालत में पुलिस अस्पताल लेकर गई,जहां पर जांच के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सेक्टर-14 थाने में तैनात हवलदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। सेक्टर-14 थाने में तैनात हवलदार ने दी शिकायत में बताया कि मंगलवार देर रात को आठ बजे के लगभग बस डिपो से एक रोडवेज बस लेकर चालक निकला और सेक्टर-12 के पास चौक पर पैदल जा रहे युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई,जबकि चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक के पास से एक बैग में चार जोड़ी कपड़े,जेब में 70 रुपये के लगभग रुपये मिले। जबकि मृतक के पेंट से कोई फोन और पर्स नहीं मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस को अंदेशा है कि मौके पर एकत्रित भीड़ में से कोई मृतक का पर्स और फोन लेकर गया है। मृतक के शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें