Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवTraffic Police Clash Haryana Roadways Buses Fined by Rajasthan Police Amid Controversy

गुरुग्राम डिपो की दस बसों पर राजस्थान में जुर्माना

गुरुग्राम में हरियाणा रोडवेज की बसों को राजस्थान ट्रैफिक पुलिस द्वारा 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह मामला तब शुरू हुआ जब एक महिला कांस्टेबल ने किराया नहीं दिया और विवाद बढ़ गया। राजस्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 28 Oct 2024 11:17 PM
share Share

गुरुग्राम। राजस्थान ट्रैफिक पुलिस और हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के बीच हरियाणा रोडवेज की बसों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। सोमवार को राजस्थान के जयपुर समेत चार रूटों पर गई बसों के राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने दस बसों का चालान कर दिया। गुरुग्राम डिपो की 10 बसों पर 16 हजार का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, दिल्ली जाते समय हरियाणा सीमा में एक महिला कांस्टेबल ने राजस्थान रोडवेज बस में किराया नहीं दिया। किराए को लेकर परिचालक और कांस्टेबल की बहस हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इधर, घटना के विरोध में राजस्थान रोडवेज की कर्मचारी यूनियन भी आ गई है। मामला तूल पकड़ने के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से हरियाणा डीजीपी को पत्र लिखकर महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया। रोडवेज प्रशासन ने घटनाक्रम के बारे में सरकार स्तर पर भी अवगत कराया है। सोमवार को गुरुग्राम डिपो की दस बसें जयपुर, खाटूश्याम, नीमराणा समेत चार रूटों पर बसें गई थी। राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने वर्दी नहीं होने, सीट बेल्ट नहीं लगाने समेत कई प्रकार के नियमों की अनदेखी करने के आरोप में बसों पर 16 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। गुरुग्राम रोडवेज डिपो के महाप्रबंध प्रदीप कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें