दमदमा चौक पर चार घंटे तक लगा रहा जाम
सोहना के दमदमा चौक पर चार घंटे तक जाम लगा रहा। जाम में आधा किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति में वाहन चालक अपनी मनमर्जी से निकलने की कोशिश करते रहे। इस कारण यात्रियों को...
सोहना। शहर के दमदमा चौक पर चार घंटे तक जाम लगा रहा। जाम में फंसे वाहनों की लाइन आधा किलोमीटर तक लगी रही। ट्रैफिक पुलिस का एक भी कर्मचारी नहीं होने से वाहन चालक को में पहले निकालने की होड़ से जाम लगा। जाम के कारण वाहन चालकों को घंटो तमाम दिक्कतों से जूझना पड़ा। गुरुवार को शहर के दमदमा चौक पर चार घंटे तक सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। उमश भरी गर्मी में वाहनों में बैठे यात्रियों को भारी परेशानियां हुई। चौक पर वाहन चालक यहा लगी बत्तियों की परवाह किए बिना अपनी मनमर्जी से निकल रहे थे। चारों दिशाओं से वाहन एक दूसरे से पहले निकलने के चक्कर में वाहन बार-बार जाम में फंस रहे थे। चौक पर ट्रैफिक पुलिस के दो कर्मचारी हर दिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक रहते हैं, लेकिन गुरुवार को चौक पर एक भी पुलिस कर्मचारी चौक पर मौजूद नहीं था। वाहन चालक एक दूसरे की मदद लेकर अपने-अपने वाहनों को जाम में से स्वयं निकालते दिखाई दिए। वहीं गुरुवार को विधानसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के वाहनों सबसे ज्यादा इस चौक से निकले। जिससे चौक पर गुरुवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक वाहनों के एक बाद एक काफिलें निकलने से जाम लगा गया। जाम में निजी स्कूलों की बसों में बैठे विद्यार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।