निकास मार्ग क्षतिग्रस्त होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम लग रहा
गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिग्नेचर टावर के निकट निकास मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यातायात जाम लग रहा है। गहरे गड्ढों के कारण एक लेन बंद है। इस स्थिति से सड़क हादसे का खतरा भी बढ़ गया...
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिग्नेचर टावर के समीप निकास मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात जाम लग रहा है। दो लेन के निकास मार्ग में से एक लेन पर गहरे गड्ढे हैं। ऐसे में एक लेन में यातायात चल रहा है, जिसकी वजह से यातायात की गति धीमी पड़ रही है, जो जाम का कारण बन रही है। सूरज ढलने के बाद सड़क पर बने इन गड्ढों की वजह से सड़क हादसा होने का खतरा भी बना हुआ है। इस मामले में कुछ लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) में शिकायत दी है।
सेक्टर-47 आरडब्ल्यूए के प्रधान विरेंद्र त्यागी ने बताया कि जयपुर से दिल्ली की तरफ सेक्टर-14 जाने के लिए सिग्नेचर टावर के समीप हाईवे से नीचे उतरने के दौरान सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे हैं। दो लेन में से एक लेन तो इन गड्ढों के कारण खत्म हो चुकी है। इसकी वजह से सड़क हादसा होने का डर बना हुआ है। यातायात जाम भी इस कारण से लग रहा है। एनएचएआई को जल्द इसकी सुध लेनी चाहिए।
सेक्टर-46 निवासी कर्मवीर यादव ने बताया कि उन्हें किसी कार्यवश सेक्टर-14 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) कार्यालय जाना था। ऐसे में सेक्टर-31 के फ्लाईओवर से वह हाईवे पर चढ़ गया। जब सेक्टर-14 के समीप निकास मार्ग से उतरने लगा तो एक लेन क्षतिग्रस्त है। एक लेन में सारे वाहन निकल रहे है। इसकी वजह से यातायात जाम की समस्या बन गई है। सूरज ढलने के बाद यह क्षतिग्रस्त सड़क हादसे का कारण भी बन सकती है।
सेक्टर-15 निवासी प्रवीण कुमार का कहना है कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर प्रवेश और निकास मार्ग सही नहीं है। इन्हें दोबारा से डिजाइन करने की आवश्यकता है। इन प्रवेश और निकास मार्ग को दिल्ली-जयपुर हाइवे की सर्विस रोड को कम करके बनाया है। इस कारण सर्विस रोड पर चल रहे यातायात को प्रवेश या निकास मार्ग पर आने के बाद एक या दो लेन में से निकलना पड़ता है।
इस मामले में एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि निकास मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। बारिश रुकने के तुरंत बाद इसकी मरम्मत करवा दी जाएगी। वाहन चालकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। बरसाती पानी की निकासी के बंदोबस्त इस जगह किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।