Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवTime to complete application for admission to Ph D

पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन का समय पूरा

गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) में पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन करने का सोमवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 1 March 2021 11:40 PM
share Share

गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) में पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन करने का सोमवार को अंतिम दिन रहा। दाखिला पोर्टल सोमवार रात 12 बजे तक खुला रहा। इस दौरान इच्छुक प्रार्थियों से विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन ही हासिल किए। हालांकि अंतिम दिन सोमवार को सीमित संख्या में ही आवेदन आए। आवेदन करने वालों को दाखिला देने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अब 12 मार्च को प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी।

पीएचडी करने के लिए जिले के छात्रों को दूसरे राज्यों या शहरों के विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए न जाने पड़े इसके लिए प्रदेशर सरकार ने इसी सत्र 2020-21 से गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी है। पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया को आठ जनवरी से शुरू कर दिया गया था। इच्छुक छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। फार्मेसी की छह, नागरिक प्रशासन की चार और प्रबंधन की आठ सीटों पर दाखिला दिया जाना है। आवेदन करने वालों की 12 मार्च को प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा गुरुग्राम विश्वविद्यालय में ही होगी। इसमें नेट, जेआरएफ और यूजीसी अवार्डेड फैलोशिप टीचर, फैलोशिप इंस्पायर, स्कॉलरशिप अवार्ड प्राप्त को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें