तीन विभागों ने अवैध निर्माण गिराए
मिलेनियम सिटी में तीन सरकारी एजेंसियों की प्रवर्तन टीमों ने मंगलवार को अपने-अपने क्षेत्रों...
मिलेनियम सिटी में तीन सरकारी एजेंसियों की प्रवर्तन टीमों ने मंगलवार को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने सेक्टर-47 के मालिबू टाउन सोसाइटी के मार्केट में कॉमन एरिया से अतिक्रमण का सफाया किया। वहीं नगर निगम की अलग-अलग टीमों ने भी अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जोन-2 में तीन कॉलोनियों में 14 अवैध बिल्डिंगे तोड़ी गई। जोन-3 में नाथूपुर में एक दुकान तोड़कर एक मकान को सील कर दिया गया। वहीं एचएसवीपी ने सेक्टर-41 में अतिक्रमण हटाया।
चेतावनी पर नहीं माने तो कार्रवाई की:
डीटीपी आरएस बाट ने कहा कि मालिबू टाउन के बाजार में दुकानदारों ने सार्वजनिक जमीन पर कब्जा कर रखा था। इसके अलावा सर्विस रोड पर भी अपनी दुकाने आगे कर सड़क को संकरा कर दिया था। जिससे लोगों को आवागमन में जहां दिक्कत हो रही थी। वहीं अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। पहले इन स्थानों का दौरा कर अतिक्रमण करने वालों को आगाह किया गया था और दो दिनों में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन दुकानदार नहीं माने तो डीटीपी दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इसके अलावा अवैध जमीन पर चलने वाले दुकानों को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान एटीपी आशीष शर्मा, जेई आनंद समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
निगम ने 900 मीटर में फिर तोड़े अवैध निर्माण:
नगर निगम की जोन-2 की इंफोर्समेंट टीम ने बुधवार को भी आयुध डिपो के 900 मीटर एरिया में अवैध निर्माणों को तोड़ दिया। संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग की निगरानी में टीम ने धर्म कालोनी, शीतला कालोनी, अशोक विहार में 14 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि 900 मीटर एरिया में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओेर से नए निर्माणों पर रोक लगी है। इसके बाद भी निर्माण हो रहे हैं। टीम के साथ शीतला कालोनी, धर्म कालोनी, अशोक विहार में 14 बड़ी बिल्डिंगों को जेसीबी से तोड़ा गया। यहां पर बहुमंजिला इमारतें बनाई गई थी।
नाथूपुर में एक दुकान तोड़ मकान सील किया:
नगर निगम जोन-3 के संयुक्त आयुक्त हरिओम अत्री के नेतृत्व में एसडीई अजय शर्मा ने नाथूपुर में एक अवैध दुकान को तोड़ दिया। इस कार्रवाई के दौरान एक अवैध मकान को सील कर दिया। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि सीएम विंडो में शिकायत की गई थी। प्रवर्तन टीम के एसडीओ अजय शर्मा, जेई मंदीप और आरिफ को भेजकर कार्रवाई की।
सेक्टर-41 से हटाया अतिक्रमण:
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा दफ्तर-2 की प्रवर्तन टीम ने सेक्टर-41 में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। एसडीई सर्वे एसके राना ने कहा कि सेक्टर के प्लाट नंबर 33 पर अतिक्रमण किया गया था। जिससे प्लाट मालिक को मकान में बनाने में दिक्कत थी। अतिक्रमण पर कार्रवाई करके प्लाट को कब्जा मुक्त करा लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।