Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवThreat to Life Bhim Army Chief Nawab Satpal Tanwar Files Complaint Against Anmol Bishnoi

भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

गुरुग्राम में भीम सेना के संस्थापक नवाब सतपाल तंवर ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी है। तंवर ने बताया कि उसे विदेश से कॉल आई, जिसमें अनमोल ने उसे और सलमान खान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 3 Nov 2024 11:29 PM
share Share

गुरुग्राम। विदेश से कॉल करके धमकी देने बारे में भीम सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने थाना सेक्टर-37 में एक शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सहायक निरीक्षक महेंद्र सिंह कर रहे हैं। गांव खांडसा निवासी भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि गत 30 अक्टूबर को उसके पास विदेश के नंबर से कॉल आई। पांच बार उसने कॉल नहीं उठाई। छठी बार उसकी निजी सचिव ने कॉल उठाई। कॉलकर्ता ने उससे बात करने की जिद्द की। निजी सचिव ने कॉल काट दी। दोबारा कॉल आने पर कॉलकर्ता ने अपना नाम अनमोल बिश्नोई बताया। उसने कहा कि सलमान खान उनका दुश्मन है। उसे मारने से पहले सतपाल तंवर को गोलियां मारेंगे। करीब सात मिनट की कॉल में कॉलकर्ता ने सिद्धू मूसेवाला, बाबा सिद्दिकी की बात कहकर धमकाता रहा। कॉलकर्ता ने बताया कि वह कनाडा से बोल रहा है और लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। निजी सचिव ने फोन काट दिया। दोबारा कॉलकर्ता ने कॉल करके कहा कि सुबह सतपाल तंवर की हत्या कर देंगे। वर्ना उससे बात करवा दे।

तंवर ने शिकायत में कहा कि इसी दिन रात 10 बजकर पांच मिनट पर कॉलकर्ता ने दोबारा कॉल किया तो इस बार उसने कॉल उठाई। कॉलकर्ता ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कॉलकर्ता ने बोला कि कई लोगों की हत्या कर चुका है। इस बार कॉल को रेकॉर्ड कर लिया है। उसने पुलिस से सुरक्षा मुहैया करवाने का आग्रह किया। पुलिस ने तंवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें