Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsThieves Steal Mustard Oil Machine Filter Plates Worth 2 5 Lakhs in Gurugram

ढाई लाख की फिल्टर प्लेट लेकर फरार

गुरुग्राम के गांव भौंडसी में एक किसान के खेत से सरसों का तेल निकालने वाली मशीन की 16 फिल्टर प्लेट चोरी हो गई। इनकी कीमत 2.5 लाख रुपये है। किसान यशवंत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। चोरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 16 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
ढाई लाख की फिल्टर प्लेट लेकर फरार

गुरुग्राम। सरसों का तेल निकालने के लिए रखी मशीन की फिल्टर प्लेट गांव भौंडसी के खेत में बने एक कमरे से चोरी हो गई। इस प्लेट की कीमत ढाई लाख रुपये है। थाना भौंडसी पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। भौंडसी निवासी यशवंत सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके खेतों में कमरा बना हुआ है। पशुओं को खेतों में रखा हुआ है। उसके पिता पशुओं की देखभाल करते हैं। सरसों का तेल निकालने के लिए मशीन की 18 फिल्टर प्लेट को इस कमरे में रखा हुआ था। पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह खेत नहीं गए। इसी बीच अज्ञात चोर उनके खेत के कमरे में रखी 16 फिल्टर प्लेट चोरी कर ले गए। आरोप है कि भौंडसी निवासी अंकित और प्रशांत को उनके कमरे के पास देखा था। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें