Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवThere will be a two-day kabaddi competition from February 13

13 फरवरी से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी

फर्रुखनगर। एकेएफआई कबड्डी फेडरेशन ऑफ हरियाणा 13 और 14 फरवरी को दो जिला स्तरीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 9 Feb 2021 03:01 AM
share Share

फर्रुखनगर। एकेएफआई कबड्डी फेडरेशन ऑफ हरियाणा 13 और 14 फरवरी को दो जिला स्तरीय महिला एवं पुरुषों की जूनियर और सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। प्रतियोगिता का आयोजन गांव जमालपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में होगा। प्रतियोगिता का शुंभारभ पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता द्वारा किया जाएगा।

विजेता टीम को ट्रॉफी मिलेगी

विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। एकेएफआई कबड्डी फेडरेशन ऑफ गुरुग्राम के अध्यक्ष विजय पाल उर्फ संटी जमालपुर ने महिला जूनियर वर्ग के लिए 65 किलो भार, पुरुषों के लिए 70 किलो भार तथा सीनियर वर्ग में महिलाओं के लिए 75 किलो तथा पुरुषों के लिए 85 किलो भार तक ही हिस्सा ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र आदि सभी दस्तावेजों की तीन-तीन छाया प्रति लाना आवश्यक है। 13 फरवरी को सभी खिलाड़ी सुबह 9 बजे तक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करा लें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता संबधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं असुविधा के लिए प्रतिभागी सचिव रामपाल 9210826619 से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें