पंजाब से लाई जा रही शराब पकड़ी, ट्रक चालक गिरफ्तार
बसई फ्लाईओवर पर शुक्रवार की रात नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने टीम से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। यह खेप ट्रक में भर कर झज्जर से गुरुग्राम लाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस टीम ने ट्रक चालक को...
बसई फ्लाईओवर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने शुक्रवार रात एक ट्रक से पंजाब से अवैध रूप से लाई जा रही शराब बरामद की है। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपी चालक के बयान के आधार पर शराब भेजने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, गश्ती दल को शुक्रवार शाम सूचना मिली थी कि झज्जर की ओर से एक ट्रक में अवैध शराब गुरुग्राम लाई जा रही है। इस पर पुलिस पार्टी ने बसई फ्लाईओवर पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में एक तेज रफ्तार ट्रक मौके पर पहुंचा, पुलिस टीम ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो चालक हड़बड़ी में गाड़ी रोककर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर काबू कर लिया। चालक की पहचान सांपला (रोहतक) निवासी राजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 980 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 48 पव्वे भरे हुए थे।
पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि वह इन्हें राजपुरा (पंजाब) से लेकर आ रहा था। ट्रक में यह खेप जठेड़ी (सोनीपत) के रहने वाले गाडी मालिक देवेन्द्र और शराब कारोबारी बीर सिंह, जगजीत ने रखवाई थी। चालक राजेश के मुताबिक इस शराब की फर्जी बिल्टी व चालान भी देवेन्द्र ने ही तैयार कराए थे। सेक्टर-नौ ए थाना पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।