Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवThe rogue who looted the cheese merchant was arrested from Bhondsi

पनीर व्यापारी से लूट करने वाले बदमाश भोंडसी से ही गिरफ्तार

सोहना। हमारे संवाददाता। भोंडसी थाना पुलिस ने पनीर व्यापारी के साथ लूट करने वाले बदमाशों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 18 Jan 2021 04:10 PM
share Share

सोहना। हमारे संवाददाता

भोंडसी पुलिस ने पनीर व्यापारी को लूटने वाले बदमाशों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई नगदी और लूट के दौरान उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली है।

जिला नूंह अगोन निवासी मुस्तफा बेटे मोहमदा के साथ रविवार को 97 हजार 400 रुपये लेकर पिकअप से जा रहा था। भोंडसी में सती मंदिर के पास कार सवार बदमाशों ने उससे रुपये लूट किए थे। इस मामले में पुलिस ने मात्र 12 घंटे में ही बदमाशों को भोंडसी गांव से गिरफ्तार कर लिया। सभी लुटेरे बदमाश अमित के घर में बैठे हुए थे। गिरफ्तार बदमाशों में अमित राघव निवासी भोंडसी, धर्मेंद्र निवासी गांव आटा, जिला नूंह और आदित्य शामिल हैं। जांच अधिकारी एसआई हरीसिंह ने बताया कि लूटपाट के बाद तीनों बदमाश अमित के घर पहुंचे थे। उनसे लूटी गई नगदी और कार बरामद हो गई है। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश अमित के साथ गुरुग्राम में पार्टी करने के बाद वापस सोहना आ रहे थे। बादशाहपुर व भोंडसी के बीच रविवार को कोहरा अधिक होने के कारण बदमाशों की गाड़ी पनीर व्यापारी की पिकअप गाड़ी से टकराने से बच गई थी, जिससे इन्हें गुस्सा आ गया। इसके बाद उन्होंने पीड़ितों से मारपीट और लूटपाट की। अमित हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें