Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवThe land records of 60 villages will be online soon

60 गांवों की जमीन का रिकॉर्ड जल्द ऑनलाइन होगा।

सोहना। हमारे संवाददाता। सोहना, भोंडसी और रोजका गूजर जमीन की जमाबंदी जल्द ऑनलाइन की जाएगी। सोहना सर्कल के आने वाले लगभग 60 गांवों की जमाबंदी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 15 Jan 2021 11:40 PM
share Share

सोहना। सोहना, भोंडसी और रोजका गुर्जर जमीन की जमाबंदी जल्द ऑनलाइन की जाएगी। सोहना सर्कल में आने वाले लगभग 60 गांवों की जमाबंदी का ऑनलाइन कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां काटने पर अंकुश लगाने और तहसील कार्यालयों में अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री पंजीकृत पर रोक लगाने के लिए जमीन की ऑनलाइन जमाबंदी कराने आदेश दिए हैं। सोहना तहसील सर्कल में 2001 के बाद जमीन की जमाबंदी नहीं की गई थी। अब जमाबंदी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रथम चरण में तहसील के अधीन आने वाले लगभग 60 गांवों की ऑनलाइन जमाबंदी का कार्य शुरू किया गया था जो अंतिम में चरण चल रहा है। जल्द ही सोहना भोंडसी और रोजका गुर्जर क्षेत्र में आने वाली जमीन की ऑनलाइन जमाबंदी का कार्य शुरू होगा। जिसको लेकर सर्कल पटवारियों को रिकार्ड की जांच कराने के आदेश जारी कर दिए गए है। राजस्व विभाग के कर्मचारी ऑनलाइन प्रक्रिया में जोरशोर से जुटे हुए हैं। जमाबंदी रिकॉर्ड में पारदर्शिता लाई जा सके। प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि जनवरी के अंत तक ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

कोट्स

जमाबंदी ऑनलाइन हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलने की संभावना है। इससे इन क्षेत्रों की जमीनों का रिकॉर्ड दुरुस्त मिलेगा। सोहना, भोंडसी और रोजका गुर्जर की जमीन को ऑनलाइन जमाबंदी करने का कार्य भी जल्द पूरा होगा।

-डॉ. चिनार चहल, एसडीएम, सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें