Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवThe goal is to deliver water to every house Jaravata

हर घर तक जल पहुंचाना ही लक्ष्य: जरावता

फर्रुखनगर। हमारे संवाददाता। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की बैठक हिस्सा लिया। विधायक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 27 Feb 2021 03:00 AM
share Share

फर्रुखनगर। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की बैठक हिस्सा लिया। विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र में हर घर तक जल पहुंच जाए। यही उनका लक्ष्य ही क्षेत्र के लोगों को पेयजल मुहैया कराना है।

शुक्रवार को हुई बैठक में सोहना मंडल के कार्यकारी अभियंता प्रेम सिंगल ने विधायक को जल जीवन मिशन की जानकारी दी। जिले में हो रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों की रूपरेखा व विभाग द्वरा ग्राम स्तर पर कार्य कर रही ग्राम एवं सीवरेज समिति के कार्यों के साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य प्रत्येक योजनाओं को विस्तार से बताया। जिला सलाहकार संजय कुमार ने जल जीवन मिशन पर मुख्य कार्यालय द्वारा दी गई प्रस्तुतिकरण पर बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर जल जीवन मिशन में हरियाणा तीसरे स्थान पर है, साथ ही विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर हो रहे कार्य जल एवं सीवरेज समिति के उद्देश्य भूमिकाओं और जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी। विभाग की टोल फ्री नंबर 18001805678 व नागरिकों को विभाग से संबंधित समस्या के समाधान के लिए एप की जानकारी दी। बैठक में विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाना है जिससे हर घर को नल से जल मिल सके और साथ ही जल जीवन मिशन को और बेहतर बनाने के बारे में अपने कुछ मत्वपूर्ण सुझाव दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें