Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsThe girl playing outside the house in Nathupur disappeared

नाथूपुर में घर के बाहर खेल रही बच्ची गायब

गुरुग्राम। गांव नाथूपुर में शनिवार को घर के बाहर खेल रही बच्ची गायब हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 7 Feb 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on
नाथूपुर में घर के बाहर खेल रही बच्ची गायब

गुरुग्राम। गांव नाथूपुर में शनिवार को घर के बाहर खेल रही बच्ची गायब हो गई। परिजनों ने काफी देर तक उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर डीएलएफ फेज-3 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ गांव नाथूपुर में किराए पर रहता है। उसके तीन बच्चे है। शुक्रवार दोपहर को उनकी चार साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। अंधेरा होने के बाद बच्ची घर पर नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई। बेटी की तलाश करनी शुरू की, लेकिन वह कहीं पर नहीं मिली। परिजनों ने जिन बच्चों के साथ वह खेल रही थी, उनके घर पर जाकर भी पता किया, लेकिन कुछ नहीं पता चला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। आस-पड़ोस में भी पूछताछ की गई। इसके अलावा आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। अभी भी तक बच्ची का पता नहीं चल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें