कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी

निजी कंपनी में काम करने वाले 23 वर्षीय युवक की बाइक को तेज रफ्तार कार

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 19 April 2021 03:00 AM
share Share

निजी कंपनी में काम करने वाले 23 वर्षीय युवक की बाइक को तेज रफ्तार कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। घायल को अस्पताल में लेकर गए। जहां पर 11 दिनों तक इलाज चलने के बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक कार चालक का पता नहीं चल पाया है।

गांव गैरतपुर बास निवासी भूपेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। उसका छोटा भाई सन्नी (23) भी निजी कंपनी में करता है और पत्नी के साथ मारुति कुंज में किराए पर रहता है। छह अप्रैल को उसका भाई सन्नी बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी बादशाहपुर में इस्कान मंदिर के पास पीछे से आई तेज रफ्तार कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रोड पर चलते राहगीर ने उसको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया और वहां से उसको सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। उसके बाद एक निजी अस्पमाल में भर्ती करवाया। अस्पताल में 11 दिनों तक भर्ती रहने के बाद शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी।

जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक कार चालक के बारे में जानकारी नहीं मिली है। कार चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें