Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवThe builder will not be able to occupy the green belt service road

बिल्डर ग्रीन बेल्ट, सर्विस रोड पर कब्जा नहीं कर सकेंगे

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के लाईसेंसी कॉलोनियां एरिया के ग्रीन बेल्ट, सर्विस रोड, सेक्टर रोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 1 April 2021 03:00 AM
share Share

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के लाईसेंसी कॉलोनियां एरिया के ग्रीन बेल्ट, सर्विस रोड, सेक्टर रोड की जमीनों पर अब बिल्डर कब्जा नहीं कर सकेंगे। इन जमीनों को बिल्डर से लेकर सरकार के नाम कर दी जाएगी। जिला नगर योजनाकार प्लानिंग ने 1185 बिल्डरों से जमीनों की रिपोर्ट मांगी है। डीटीपी की तरफ से बिल्डरों को एक महीने की मोहलत दी गई कि वह अपने लाईसेंस कॉलोनियों के जमीनों की रिपोर्ट दे, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बिल्डरों ने जमीनों पर कर रख है कब्जा:

जिला नगर योजनाकार प्लानिंग के अनुसार डीएलएफ फेज-1 से 5, सुशांतलोक फेज-1 से 3 तक, साउथ सिटी-1 व 2, पालम विहार में अंसल सोसाइटी, बेस्टेक, वाटिका, सिग्लेचर, कासावेला, आरटी सिटी, सन सिटी, मेफील्ड गार्डन, मालिबू डाउन, उप्पल साउथ एंड समेत सेक्टर-58 से 115 तक एरिया में जितने बिल्डरों के सेक्टर रोड, सर्विस रोड, ग्रीन बेल्ट की जमीन है। वह लोगों की सुविधा देने के बजाय इन जमीनों पर बिल्डरों का कब्जा है। इन बिल्डरों से इन जमीनों की पूरी जानकारी मांगी गई है।

हजार एकड़ जमीन का होगा लैंड बैंक:

डीटीपी प्लानिंग संजय कुमार ने कहा कि बिल्डर एरिया की सड़कें, ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड की जानकारी मिलने के बाद लैंड बैंक बनाया जाएगा। हजार एकड़ जमीन का लैंड बैंक बनाया जाएगा। इन जमीनों सरकार के नाम ट्रांसपर किए जाएंगे। इसके बाद इसका सही उपयोग किया जा सके। इन जमीनों पर सर्विसेज देने के लिए बिल्डरों से परमिशन लेने की जरुरत नहीं पड़े। अभी इन जमीनों का बिल्डरों की तरफ से दुरुपयोग किए जा रहे हैं।

जानकारी देने में बरत रहे कोताही:

बिल्डर डीटीपी को जानकारी देने में लगातार कोताही बरत रहे है। डीटीपी की तरफ से कई बार निर्देश दिए गए, लेकिन बिल्डरों ने सड़कों, ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड की जमीन नहीं दे रहे है। जानकारी नहीं देने पर बिल्डरों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई कर सकता है। पिछले सप्ताह सेक्टर-49 में आर्केडिया मार्केट में सर्विस रोड और ग्रीन बेल्ट की जमीन खाली करने की चेतावनी दिए गए।

-बिल्डरों से सड़कें, ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड की जमीनों की जानकारी मांगी गई,लेकिन बिल्डर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। 1185 बिल्डरों के लाईसेंस कॉलोनियां है। बिल्डरों से जमीन की जानकारी मिलने के बाद सरकार के नाम कर दी जाएगी। अभी इन जमीनें बिल्डरों के अधीन हैं। जिससे इन जमीनों का दुरुपयोग को रोका जा सके। जरुरत पड़ने पर प्रयोग में लिया जा सके।

संजय कुमार जिला नगर योजनाकार प्लानिंग गुरुग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें