पटौदी फिर नहीं बना सक्षम ब्लॉक, शिक्षकों से जवाब मांगा जाएगा

पटौदी ब्लॉक दूसरी बार भी सक्षम नहीं बन पाया। ऐसे में शिक्षकों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। शिक्षकों ने बच्चों की सक्षम परीक्षा के लिए क्या तैयारियां करवाई गई। ऐेसे में पटौदी ब्लॉक के शिक्षकों...

हिन्दुस्तान टीम गुड़गांवFri, 14 Dec 2018 06:41 PM
share Share

पटौदी ब्लॉक दूसरी बार भी सक्षम नहीं बन पाया। ऐसे में शिक्षकों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने बच्चों की सक्षम परीक्षा के लिए क्या तैयारियां करवाईं। ऐेसे में पटौदी ब्लॉक के शिक्षकों के साथ शिक्षा अधिकारी सोमवार को बैठक कर उनसे जवाब तलब करेंगे। इसके लिए शिक्षकों को अपने जवाब के साथ बैठक में आना होगा। बैठक में खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि तीन महीने पहले पटौदी ब्लॉक में हुई सक्षम परीक्षा में एजेंसी ने नकल होने के कारण रेड जोन में डाल दिया था और परिणाम जारी नहीं किया। उसके बाद दोबारा से पटौदी ब्लॉक की सक्षम बनाने के लिए परीक्षा हुई, लेकिन दूसरी बार भी ब्लॉक सक्षम नहीं बन पाया। हालांकि ब्लॉक सक्षम क्यों नहीं बन पाया, इसका जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है।

कारण जाना जाएगा:

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव ने बताया कि पटौदी ब्लॉक दोबारा परीक्षा में सक्षम नहीं बनने पर सोमवार को शिक्षकों के साथ बैठक की जाएगी। सभी शिक्षकों से जवाब मांगा जाएगा कि ब्लॉक सक्षम क्यों नहीं बन पाया। इसके अलावा क्या कारण है जो बच्चे परीक्षा पास नहीं कर पाए। इन सभी पर चर्चा होगी और एक बार फिर से परीक्षा को लेकर तैयारियां की जाएंगी। जहां पर कमी रह गई है,उनको सुधारा जाएगा।

20 दिसंबर को होगी सोहना में सक्षम परीक्षा

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव ने बताया कि सोहना ब्लॉक में सक्षम की परीक्षा 20 दिसंबर को होनी है। हालांकि सोमवार को विभाग की ओर से बताया जाएगा कि परीक्षा कब होगी और कितने स्कूलों में होगी। उसमें कितने स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। इसकी जानकारी सोमवार को मिलेगी। उन्होंने बताया कि सक्षम परीक्षा से पहले स्कूलों में प्री-सक्षम परीक्षा ली गई है,उसका भी परिणाम सोमवार को मिलेगा। परीक्षा का क्या परिणाम रहा। गौरतलब है कि सोहना ब्लॉक में 130 प्राइमरी स्कूल है। पहले सक्षम की परीक्षा में सोहना ब्लॉक सक्षम नहीं बन पाया था। इसीलिए दोबारा से सक्षम परीक्षा करवाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें