Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTajinderpal Singh Wins Haryana Sikh Gurdwara Committee Elections by 538 Votes in Gurugram

तजिंद्रपाल सिंह वार्ड 39 से निर्वाचित हुए प्रबंधक कमेटी के सदस्य

गुरुग्राम में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में तजिंद्रपाल सिंह ने गगनदीप कौर को 538 मतों से हराया। कुल 2364 मतदाताओं में से 1188 ने वोट डाला, जिससे मतदान प्रतिशत 50.25 रहा। चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 19 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य पद के लिए रविवार को करवाए गए चुनाव में तजिंद्रपाल सिंह को विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी गगनदीप कौर को 538 मतों के अंतर से पराजित किया। तजिंद्रपाल सिंह को 1489, जबकि गगनदीप कौर को 951 मत मिले। गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में बनाए गए दो मतदान बूथों पर सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुआ। बूथों पर अपना मतदान करने के लिए सिख समुदाय के महिला-पुरुष लाइन में खड़े होकर वोट डालने का इंतजार करते रहे। सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक दोनों बूथों पर 50.25 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 2364 में से 1188 मतदाताओं ने ईवीएम मशीन का बटन दबाकर अपना वोट दिया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश भर में 40 सदस्यों में से एक-एक सदस्य का चुनाव गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, चरखी दादरी और झज्जर को मिलाकर बनाए गए वार्ड 39 के 6 मतदान केंद्रों पर हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त अजय कुमार की ओर से कराए गए इस चुनाव में जीएमसीबीएल के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोकचंद बतौर निर्वाचन अधिकारी और नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज सहायक निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नियुक्त रहे। सिविल लाइन थाना प्रभारी आनंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल सुबह से शाम तक कालेज परिसर में तैनात रहा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 39 से तीनों उम्मीदवारों के लिए कालेज परिसर में बूथ बनाए गए थे।

किस उम्मीदवार को कितने मिले वोट

गुरुग्राम सहित वार्ड 39 के साथ लगते जिले में रेवाड़ी, नारनौल, झज्जर व दादरी में संपन्न हुआ। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 39 में कुल 4447 मत थे। जिनमें से 2737 वोट डाले गए। मतदान प्रतिशत 61.5 रहा। इस चुनाव में तजिंद्रपाल सिंह, बीबी गगनदीप कौर व हरप्रीत सिंह सहित सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें तजिंद्रपाल सिंह को 1489, गगनदीप कौर को 951 और हरप्रीत सिंह को 289 वोट मिले हैं। नोटा के बटन पर 8 मत प्राप्त हुआ। गुरुग्राम में 2364 मतदाताओं के लिए मतदान के लिए बूथ नंबर 1 व 1-ए समेत दो मतदान केंद्र बनाए किए गए। जिला प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर बिजली वितरण निगम के एसडीओ सतीश चंद्र और पंचायती राज के एसडीओ निशांत कुमार को नियुक्त किया गया। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मतदाता दोनों बूथों पर कतार में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वरिष्ठ नागरिकों को कतार में सबसे पहले मतदान के लिए स्थान दिया गया। मतदाता सूची में मतदाता का नाम व पहचान पत्र देखकर ही उन्हें वोट डालने दिया गया।

वोट डालने के लिए मतदाओं को पर्ची देते रहे

महिला कॉलेज में मतदान केंद्रों से दूर तीनों उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट टेंट लगाकर बैठ थे। वह वोट डालने वालों को पर्ची बनाकर देते दिखाई दिए। उनके फोटोयुक्त मतदाता सूची में मतदान कर चुके मतदाताओं के नाम के आगे निशान लगा रहे थे। इस चुनाव को लेकर सिख समुदाय में उत्साह का वातावरण दिखाई दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें