Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSuspicious Death of 32-Year-Old Laborer at Ganga Society Construction Site in Sohna

निर्माणधीन सोसाइटी में संदिग्ध हालात में मजदूर की मौत

सोहना, संवाददाता। दौला जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन गंगा सोसायटी परिसर में 32 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत। मजदूर की मौत का कारण सर्दी माना

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 6 Jan 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on

सोहना, संवाददाता। दौला जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन गंगा सोसाइटी परिसर में 32 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मजदूर की मौत का कारण सर्दी को माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। निर्माणाधीन गंगा सोसायटी में मध्यप्रदेश का मूल निवासी जानकी मजदूरी करता था। मृतक की पत्नी मीना ने पुलिस को बताया कि करीब 20 दिन पहले ही यहां पर आए थे। मीना ने बताया कि जानकी रविवार की रात को खाना खाने के बाद सो गया था, लेकिन सोमवार सुबह आठ बजे तक वह बिस्तर से नहीं उठा। जब उसे जगाना चाहा तो वह बिस्तर के अंदर अकड़ा पड़ा था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. सुधीर ने बताया कि शराब पीने के आदी व्यक्ति को नशा में सर्दी का अहसास नहीं होता है। ऐसे में सर्दी के कारण दिल का दौरा पड़ने की आशंकाएं अधिक होती हैं। इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें