बगैर अनुमति पेड़ काटने पर तलब
गुरुग्राम। सेक्टर-31 मार्केट से बिना अनुमति के पेड़ काटने के मामले में एचएसवीपी के...
गुरुग्राम। सेक्टर-31 मार्केट से बिना अनुमति के पेड़ काटने के मामले में एचएसवीपी के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई है। एनजीटी ने सोमवार को एचएसवीपी के अधिकारियों से पेड़ काटने के मामले में रिपोर्ट तलब की है। अधिकारियों से कहा गया है कि पेड़ काटने या शिफ्ट करने की अनुमति वन विभाग से मिली थी कि नहीं, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसे लेकर बागवानी शाखा से लेकर संपदा दफ्तर में कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा दफ्तर-2 की तरफ से सेक्टर-31 मार्केट को विकसित कर भूखंड आवंटित करने थे। इसको लेकर मार्केट में हरेभरे पेड़ बाधा बने हुए थे। संपदा दफ्तर की तरफ से पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए एचएसवीपी के बागवानी शाखा से आग्रह किया गया था। बागवानी शाखा ने वन विभाग से 92 पेड़ों को शिफ्ट करने की अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने के बाद दिसंबर 2020 को मार्केट से आधे पेड़ों को शिफ्ट किया गया। वहीं आधे पेड़ों को काट दिया गया। पेड़ काटने के दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था।
स्थानीय लोगों ने की शिकायत
पेड़ काटने पर स्थानीय लोग विरोध में आ गए। सेक्टर के आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर लोगों ने पेड़ काटने के खिलाफ एनजीटी चले गए। लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही से पेड़ काटे गए। इसकी जरूरत नहीं थी। उन पेड़ों को नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में अब एनजीटी ने एचएसवीपी के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। संपदा अधिकारी ने बागवानी शाखा के अधिकारियों से पेड़ काटने और शिफ्ट करने की जानकारी मांगी। उसमें भी अधिकारियों की तरफ से गोलमोल जवाब दिया गया है। बागवानी शाखा की तरफ से दी गई रिपोर्ट में 92 की जगह 95 पेड़ दिखाया गया है, जबकि वन विभाग से 92 पेड़ शिफ्ट करनी की अनुमति मिली थी। अब अधिकारी जांच के घेरे में आ गए हैं।
कार्रवाई होगी
एचएसवीपी के प्रशासक जितेंद्र यादव ने कहा कि इस पूरे मामले को संपदा अधिकारी देख रहे हैं। बागवानी शाखा की तरफ से क्या रिपोर्ट आई है, संपदा अधिकारी से रिपोर्ट लेकर जांच की जाएगी। कर्मचारियों और अधिकारियों की अगर गलती पाई जाती है तो कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।