ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों माध्यमों से छात्र दे सकेंगे सेमेस्टर परीक्षा
गुरुग्राम। कार्ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों माध्यमों से छात्र दे सकेंगे सेमेस्टर परीक्षाऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों माध्यमों से छात्र दे सकेंगे सेमेस्टर...
गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) से संबद्ध जिले के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र मार्च में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दे सकेंगे। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में छात्रों से उनकी राय मांगी है। इसके लिए छात्रों को तीन दिन का समय दिया गया है। छात्रों की मांग पर ही विश्वविद्यालय ने अब सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी लेने का फैसला लिया है। इसे लेकर जल्द सभी कॉलेजों को दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि कॉलेजों में छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं तीन मार्च से शुरू होनी है। परीक्षाओं को लेकर कॉलेजों में छात्रों को तैयारी कराना भी शुरू कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख जारी करते हुए ये परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की घोषणा की थी। हालांकि इसके बाद छात्रों की ओर से विरोध शुरू हो गया था। छात्रों की मांग थी कि विश्वविद्यालय ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी परीक्षाएं करवाए। इस संबंध में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांग का ज्ञापन भी सौंपा था। छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने अब ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मार्कंडेय आहूजा ने बताया कि छात्र अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षाएं दे सकेंगे। इसके लिए उनसे उनकी राय मांगी गई है। विश्वविद्यालय की फैकल्टी के साथ बुधवार को बैठक भी की जाएगी। इसके बाद आगे के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।