बारात पर पथराव मामले की ªजांच एसीपी करेंगे
सोहना, संवाददाता। खंड के गांव बादशाहपुर टैठड़ में बारात पर हुए पथराव मामले की जांच सोहना एसीपी अभिलक्ष जोशी करेंगे। पथराव के 36 घंटे बीत जाने के बाद गा
सोहना, संवाददाता। खंड के गांव बादशाहपुर टैठड़ में बारात पर हुए पथराव मामले की जांच सोहना एसीपी अभिलक्ष जोशी करेंगे। इसमें 18 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। हालांकि, गांव में शांति बनी हुई है। गुरुवार को सोहना के गांव बादशाहपुर टैठड़ में आरोप है कि दलित दूल्हे की बारात चढ़त के दौरान सवर्ण समाज के कुछ लोगों ने बारातियों पर पथराव कर दिया। लाठी और डंडे बरसाए गए। इससे बारातियों में भगदड़ मच गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सोहना सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दुल्हन पक्ष के लोगों का कहना है कि आरोपियों ने ऊंच-नीच का भावना रखते हुए विवाह में बाधा पहुंचाई। दूल्हे को घोड़ी पर बैठकर जाने का विरोध जताया।
गांव में माहौल शांतिपूर्ण
बादशाहपुर टैठड़ गांव में झगड़े के 36 घंटे बाद माहौल शांति पूर्वक बना हुआ है। ग्रामीण रोजमर्रा के तहत अपने कामकाज पर आ जा रहे हैं। निमौठ चौकी प्रभारी एसआई रोहित ने बताया कि ग्रामीणों में किसी प्रकार तनाव नहीं है।
वर्जन--
मामले को लेकर जल्द दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।
- अभिलक्ष जोशी, एसीपी, सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।