Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवStolen debit card from Scooty and removed 25 thousand from account

स्कूटी से डेबिट कार्ड चोरी कर 25 हजार खाते से निकाले

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता सेक्टर-34 स्थित डीपीजी कॉलेज के बाहर खड़ी स्कूटी से डेबिट कार्ड चोरी कर खाते से 25 हजार रुपये निकालने का मामला सामने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 9 Jan 2021 06:10 PM
share Share

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

सेक्टर-34 स्थित डीपीजी कॉलेज के बाहर खड़ी स्कूटी से डेबिट कार्ड चोरी कर खाते से 25 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर सदर थाने में शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शांति नगर निवासी सृष्टि यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात जनवरी को डीपीजी कॉलेज में उसकी रेलवे की परीक्षा थी। स्कूटी कॉलेज के बाहर खड़ी की थी। परीक्षा देने के बाद जब उसने बाहर आकर देखा तो स्कूटी से दो डेबिट कार्ड, वोटर कार्ड और मोबाइल सिम गायब थे। उसने बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवाया तो पता चला कि खाते से चोरों ने 25 हजार रुपये भी निकाल लिए हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि जिस एटीएम से रुपये निकाले गए हैं, वहां की फुटेज खंगाली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें