ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को 50 मीटर तक घसीटा, जान गई
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी और करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और...
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही एक बाइक में टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक को रोकने की बजाय चालक बाइक को करीब 50 मीटर तक घसीटकर ले गया। इससे बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। थाना बिलासपुर में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक शहर के एक कॉलेज के छात्र थे जो साथ में पढ़ते थे। बोहड़ाकलां निवासी अमित पाल ने थाना बिलासपुर में शिकायत दी कि छोटा भाई विपुल शनिवार को अपने दोस्त पटौदी के वॉर्ड नंबर 10 निवासी अभयजीत चौहान के साथ उसकी बाइक पर बिलासपुर चौक पर किसी काम से गए थे।
दोपहर दो बजे वह उनसे बिलासपुर चौक पर मिला। बिलासपुर चौक से जब वे दोनों गांव बोहड़ाकलां की तरफ चले तो दिल्ली की तरफ से तेजी से आ रहे एक ट्रक ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सीएनजी स्टेशन के सामने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक, ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। चालक ने ट्रक को रोकने की बजाय बाइक को करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। इसके बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। गंभीर अवस्था में दोनों युवकों को सेक्टर-10 के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बिलासपुर क्षेत्र में हादसे बढ़े
यातायात पुलिस ने बिलासपुर पुलिस स्टेशन को हाई रिस्क पर रखा है। इस थाना अंतर्गत 104 सड़क हादसे पिछले साल हुए थे, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई थी। फर्रुखनगर, खेड़की दौला, सदर, बादशाहपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत भी कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं। यातायात पुलिस की तरफ से राजीव चौक, इफको चौक, पचगांव चौक, बिलासपुर चौक, सिधरावली कट, रामपुरा चौक, खेड़की दौला टोल प्लाजा, सिग्नेचर चौक, मानेसर स्टैंड, नरसिंहपुर कट, हीरो होंडा चौक को हाई रिस्क चौक में पहले ही रखा गया है। चौराहों पर सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए काम किया जा रहा है।
हादसों में अब तक 208 लोगों की जान जा चुकी
गुरुग्राम में हुई 494 सड़क दुर्घटनाओं में पिछले छह महीने के अंदर 208 लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि 347 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जनवरी माह में 36, फरवरी में 34, मार्च में 38, अप्रैल में 31, मई में 38, जून में 31 लोगों ने दम तोड़ा है। इस तरह जनवरी में 45, फरवरी में 63, मार्च में 72, अप्रैल में 57, मई में 63 और जून में 47 लोग सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पिछले साल इस समयावधि में 213 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 382 लोग घायल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।