कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साबन फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। रोहित ने श्याम होटल से खाना खाकर लौटते समय यह हादसा झेला। उसे...
रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साबन फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव राजगढ़ केस्वराज ने बावल थाना पुलिस को बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी रोहित भी कंपनी में वेल्डिंग का काम करता है। 29 दिसंबर को वह जब पास के श्याम होटल से खाना खाकर वापस आ रहा था तो रोहित बाइक पर आगे चल रहा था। जब वह रात करीब 10:15 बजे एनएच-48 साबन फ्लाईओवर के पास सर्विस लाइन पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने रोहित की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे उसके मुंह और सिर पर काफी चोटें आईं। उसने उसे सीएचसी बावल पहुंचाया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।