बिजली डिफॉल्टर दो दिन अपने बकाया बिलों कर सकेंगे भुगतान
सोहना में बिजली निगम सोमवार और मंगलवार को डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए बकाया बिल जमा करने के लिए विशेष शिविर आयोजित कर रहा है। इस शिविर में उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद, निगम...

सोहना, संवाददाता। बिजली निगम सोमवार और मंगलवार को एसडीओ कार्यालय में डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए विशेष शिविर लगा रहा है। जिसमें डिफॉल्टर उपभोक्ता अपने बकाया बिल की अदायगी कर सकते है। उसके बाद निगम अपने बकाया बिल की राशि को वसूलने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। बिजली निगम ने अपने डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिल जमा करने के लिए सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय शिविर का आयोजन करेगा। इस शिविर में बिजली निगम के उन उपभोक्ताओं को अवसर दिया जा रहा है, जिनका निगम पर बकाया बिल है। उक्त बिल को ऐसे उपभोक्ता निगम को अपना बकाया बिल की अदायगी कर सकते हैं। ताकि उनका बिजली का कनेक्शन चालू रहे सके। शिविर निगम के एसडीओ कार्यालय में लगाया जा रहा है। निगम के शहरी क्षेत्र के जेई सुमित गर्ग ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को यह अवसर दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को इस प्रकार के शिविर में आकर अपना बकाया बिल का भुगतान करने की योजना का लाभ उठाना चाहिए।
दो दिन लगने वाले बकाया बिल को जमा करने के लिए शिविर का लाभ लेने और बिल का भुगतान न करने वालों के खिलाफ जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें डिफॉल्टर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। इसके साथ बिल की जमा करने पर ही कनेक्शन चालू किया जाएगा। इस बार के शिविर में उपभोक्ताओं से छुट देकर बिल जमा कराया जा रहा है। जिसका अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ लेना चाहिए।
- मुकेश गौड-एसडीओ बिजली निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।