सोहना नगर परिषद के 13 गांव में होगी नहरी पानी की आपूर्ति
सोहना के 13 गांवों को नहरी पेयजल आपूर्ति से जोड़ा जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग ने इस योजना के लिए 102 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। घामडौज में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से सभी गांवों को पानी की आपूर्ति की...
सोहना, संवाददाता। जनस्वास्थ्य विभाग नगर परिषद के सभी 13 गांव को नहरी पेयजल आपूर्ति से योजना से जोड़ेगा। उक्त योजना पर जनस्वास्थ्य विभाग 102 करोड़ रुपये खर्च करेगा। सभी गांव को घामडौज में स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से पेयजल की आपूर्ति दी जाएगी। इसको लेकर विभाग की तरफ योजना तैयार कर ली गई है। अभी तक इन गांव में नहरी पानी की बजाय भूजल के पानी से ही काम चलाना पड़ रहा है। गंव में नहरी पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन भूजल को पानी से ही प्यास बुझानी पड़ रही है। क्षेत्र में तेजी से घटता भूजल स्तर को देखते हुए नगर परिषद के गांव खाईका, सिरसका, लोहटकी, बेरका, धुनेला, सोहना ढाणी, मौहम्मदपुर गुर्जर, राम नगर की ढाणी, रायसीना, बालूदा, लाखूवास, जखोपुर के निवासियों को पेयजल संकट की समस्या से दूर किया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग ने परिषद के सभी गांवों को नहर पेयजल आपूर्ति से जोड़ने की योजना को अंतिम रुप दे दिया है। जनस्वास्थ्य विभाग ने उक्त योजना के लिए 102 करोड़ रुपये का बजट भी पास करा लिया है। रायपुर व जखोपुर में नहरी पेयजल की आपूर्ति हो रही है। इसके साथ धुनेला और सोहना ढाणी को भी नहरी पेजयल आपूर्ति से जोड़ा गया है। सांप की नंगली गांव को पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली जा चुकी है।
घामडौज वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से होगी आपूर्ति
नगर परिषद के सभी गांव को नहरी पेयजल आपूर्ति से जोड़ने के लिए गांव घामडौज स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा। सभी गांव को वाटर ट्रिटमेंट प्लांट जोड़ने के लिए 150 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। प्रत्येक गांव में गांव की आबादी के अनुसार पानी की क्षमता वाले बूस्टर बनाए बनाएं जाएंगे। ताकि सुबह-शाम गांव को पेयजल आपूर्ति देने में अतिरिक्त पानी उपलब्ध रह सके।
योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए बजट पारित हो चुका है। बहुत ही जल्द गांव में पानी की लाइन बिछाने और वाटर बूस्टर बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी जल्द से जल्द पूरी करने के बाद एजेंसियों को ठेका छोड़ा जाएगा।
- अंकित कुमार, जेई, जनस्वास्थ्य विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।