Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSohna-Tavadu Highway Project New Estimate to Address Traffic Issues

अरावली पर्वत श्रृंखला को काटकर तावडू को सोहना-गुरुग्राम हाइवे से जोड़ेंगे

सोहना-गुरुग्राम हाइवे से तावडू को जोड़ने के लिए चार लेन की सड़क का निर्माण किया जाएगा। तीन साल पहले इसका इस्टीमेट बनाया गया था, जिसे अब दोबारा तैयार किया जा रहा है। सड़क की लंबाई सवा किलोमीटर होगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 16 Feb 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
अरावली पर्वत श्रृंखला को काटकर तावडू को सोहना-गुरुग्राम हाइवे से जोड़ेंगे

सोहना। अरावली पर्वत श्रृंखला को काटकर तावडू को सोहना-गुरुग्राम हाइवे से जोड़ा जाएगा। तीन साल पहले इसका इस्टीमेट बनाया गया था। अब दोबारा इसका इस्टीमेट पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की तरफ से तैयार किया जा रहा है। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। चार लेन के इस मार्ग के निर्माण को लेकर तीन साल पहले करीब 38 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बना था। चार लेन के इस मार्ग का कार्य नवंबर माह से शुरू करने की पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की योजना थी। महंगाई बढ़ने के साथ लागत बढ़ गई है। ऐसे में इसके निर्माण को लेकर दोबारा इस्टीमेट बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले दो से तीन महीने के अंदर इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। टेंडर आवंटन के नौ महीने के अंदर इस सड़क को पूरा करने का लक्ष्य है।

यह सड़क सवा किलोमीटर लंबी होगी

इस सड़क की लंबाई करीब सवा किलोमीटर होगी। सोहना टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के समीप से यह सड़क निकलेगी, जो गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर इंडरी मोड़ के समीप जाकर जुड़ेगी। इसके रास्ते में वन विभाग की जमीन आ रही है। इस सड़क के बीच में कुछ निर्माण भी आ रहे हैं, जिन्हें हटाने के नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

घाटी में जाम लगने पर दिक्कत होती है

मौजूदा समय में सोहना से तावडू तक घाटी से होकर निकलते हैं। बड़े-बड़े ट्रक और ट्राला इस सड़क से निकलते हैं। कई बार रात में इस सड़क पर लंबा यातायात जाम लग जाता है। वहीं, तेज रफ्तार कई वाहन इस घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। सुरक्षित सफर को लेकर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने इस योजना को बनाया है।

मंडावर गांव में जमीन दी

इस सड़क के रास्ते में आ रही प्राइवेट जमीन का अधिग्रहण पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने कर लिया है। वन विभाग की करीब 22 एकड़ जमीन आ रही थी। इसके बदले में 44 एकड़ जमीन गांव मंडावर में दे दी है।

कोट :-

इसका इस्टीमेट तीन साल पहले बनाया गया था। अब इसका दोबारा इस्टीमेट बनाया जा रहा है। मंजूरी के बाद इसके निर्माण के तहत टेंडर लगाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

- सुरेंद्र सिंह, उपमंडल अधिकारी, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें