सोहना के बालूदा सड़क पर बने गड्ढे से हादसे का डर
सोहना के बालूदा मार्ग पर गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत सही से नहीं की गई, जिससे छह महीने में सड़क गड्ढों में तबदील हो गई। इस मार्ग पर...
सोहना। शहर के बालूदा मार्ग के साथ बने गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद प्रशासन ठेकेदार द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए दबाई गई लाइन के दौरान खुदाई की थी। लाइन दबाने के बाद मरम्मत का कार्य सही ढंग से नहीं किया गया। बीते करीब एक साल में जनस्वास्थ्य विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से ठेका छोड़ शहर के बालूदा मार्ग पर पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन डाली गई थी। यह लाइन हरिनगर, अंबेडकर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, विश्कर्मा कॉलोनी और शिव कॉलोनी के लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा देने के लिए डाली गई थी। जिसका ठेका जनस्वास्थ्य विभाग ने ठेका देकर एजेंसी से लाइन डलवाने का काम किया था, लेकिन ठेका एजेंसी ने पेयजल आपूर्ति की लाइन डालने के बाद सड़क मरम्मत के कार्य में निर्माण सामग्री डालने के दौरान मात्रा खानापूर्ति की गई। यही कारण है कि छह माह के अंदर ही सड़क में गड्ढे में तबदील हो गई। करीब सवा किलोमीटर की दूरी में सड़क का एक हिस्सा 50 फीसदी गड्ढों में तबदील हो चुका है।
पांच कॉलोनियों के लोगों का है आवागमन
बालूदा मार्ग पर करीब पांच कॉलोनियों समेत बालूदा, खरौदा, दौला, हरचंदपुर और बल्लभगढ़ जाने वाले वाहनों का आवागमन होता है। पूरे 24 घंटे में वाहन दौड़ने से एक दिन में दो से तीन हजार वाहन इस मार्ग पर चलते है। जिनमें सुबह और दोपहर के समय में स्कूल बस, वैन आदि भी शामिल है। गड्ढों से बचाव करने के दौरान वाहनों का कई बार संतुलन बिगड़ जाता है। आमने सामने आने वाले वाहनों में टकराव होने का पूरा-पूरा खतरा बना रहता है।
विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते
इस समस्या को लेकर जब जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से जानकारी के लिए फोन पर संपर्क किया गया तो विभाग के जेई और एसडीओ कॉल उठाने की जरूरत नहीं समझते। जनस्वाथ्य विभाग के अधिकारी समस्या से जानकर भी अंजान बने हुए हैं।
जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को बालूदा मार्ग के साथ बने गड्ढे और सड़क की सही से मरम्मत करने के लिए कहा गया है। यदि जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारी जल्द ठीक नहीं कराते हैं तो उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- अजय पंघाल, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद, सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।