Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSohna Police Raises Awareness on Cyber Crime Among Traders and Citizens

पुलिस ने व्यापारियों और आमजन को साइबर अपराध को लेकर किया जागरुक

सोहना में पुलिस ने व्यापारियों और आम नागरिकों के साथ बैठक करके साईबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाई। एसीपी अभिलक्ष जोशी ने अनजानी कॉल से बचने और जानकारी देने के लिए 1930 नंबर का उपयोग करने का आग्रह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 19 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

सोहना, संवाददाता। पुलिस ने शहर के व्यापारियों से लेकर आम लोगों के साथ बैठक साईबर अपराध से सजग रहने के प्रति जागरुक किया। संदेह भरी कॉल की जानकारी पुलिस को 1930 नंबर पर डालकर के जानकारी दे, ताकि अपराधी को तुरंत काबू किया जा सके। गुरुवार को सोहना एसीपी अभिलक्ष जोशी ने शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों के साथ बाजार के बीच में स्थित लोहिया धर्मशाला में बैठक की। बैठक में शहर के गणमान्य लोग और व्यापारी वर्ग के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजद थे। एसीपी अभिलक्ष जोशी ने व्यापारियों को साईबर अपराध से बचने के लिए जागरुक करते हुए अनजानी कॉल को नहीं सुनने का आग्रह किया। एसीपी ने कहा कि साईबर अपराधी किसी भी हद तक जा सकता है। वह आपके परिजन, परिचत, रिश्तेदार की आवाज में बोलते हुए अपने अपराध में फंसा सकता है। वह कोई भी अधिकारी, पुलिस वाला या जज बतलाकार अपने ठगी के जाल में फंसा सकता है। ऐसे अपराध से बचने के लिए जागरुकता की जरुरत है। इसलिए दिन, रात या किसी आपके जरुरी समय के दौरान आने वाली अपराधिक कॉल से बचे। अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक नंबर और किसी प्रकार का ओटीपी नंबर देने से बचें। ऑनलाइन आपके खाते में आई अजान खाते से नकदी को वापस नहीं करें। अपराधी पैसे वापस लेने के माध्यम से आपके बैंक खाता नंबर को पहचान लेगा और आपके बैंक खाते में जमा राशि समाप्त हो सकती है। जोशी ने कहा कि इस प्रकार के अपराध को पहचानते हुए पुलिस को सूचना दे या फिर 1930 नंबर पर कॉल करके सूचना दे। ताकि साईबर अपराधी को तुरंत पकड़ा जा सके। सोहना एसीपी ने कहा कि सजगता में ही सुरक्षा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें