सोहना अपराध शाखा ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, पांच मामले सुलझे
सोहना अपराध शाखा ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ के दौरान पांच चोरी की बाइकें बरामद की गईं। गिरफ्तार युवक राजस्थान का निवासी है और उसने फरीदाबाद तथा स्थानीय क्षेत्रों में बाइक चोरी की...

सोहना, संवाददाता। सोहना अपराध शाखा पांच ने बाइक चोर को गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ के दौरान पांच चोरी की बाइकें बरामद की है। गिरफ्तार बाइक चोर राजस्थान का जिला डिग का मूल निवासी है। सोहना अपराध शाखा पांच नंबर टीम के प्रभारी एसआई विनय ने बताया कि बुधवार को नूंह जाने वाले मार्ग के गांव रायपुर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए नाकाबंदी की हुई थी। कुछ समय के बाद एक युवक सोहना की तरफ से बाइक लेकर आता हुआ नजर आया, लेकिन वह सामने लगा पुलिस नाके को देख वापस मूड़ने लगा। पुलिस ने शक के आधर पर उक्त बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जिससे बाइक के कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उक्त युवक की पहचान राशिद निवासी गांव थलचना जिला डीग भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उक्त चोर द्वारा पांच अन्य बाइक चोरी की वारदातों का खुलाशा हुआ है। जिनमें से तीन बाइक चोरी के मामले जिला फरीदाबाद के है। दो चोरी की वारदाते स्थानीय है। जिसमें से जखोपुर निवासी हाकम ने शहर थाना में 29 अप्रैल को अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। हाकम 29 अप्रैल को शहर की पंजाबी धर्मशाला में हो रही शादी में शामिल होने के लिए आया था। उसने अपनी बाइक धर्मशाला के गेट के पास खड़ी कर देने के बाद अंदर चला गया था, लेकिन वह जब बाहर आया तो उसकी बाइक मौके से गायब थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।